उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कुछ दबंगो ने दलित के साथ की (Dalit Youth) बदसलूकी| बाइक से टक्कर लगने पर दबंगों ने दलित युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिसकी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मदनपुर थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को युवक की पिटाई की गई थी. इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ 307 और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन 16 जनवरी की रात इलाज के दौरान युवक की मौत होने पर आरोपियों के पर धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. मृतक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था|
पुलिस ने बताया कि सुरौली थाना इलाके के जद्दू परसिया निवासी नगीना प्रसाद का नवासा मदनपुर थाना क्षेत्र के पीड़री गांव में है. लिहाजा यहीं वह सपरिवार रहते हैं और बगल के खजूरी तिवारी स्थित धीमा यादव के ईंट-भट्ठे पर परिवार समेत मजदूरी का काम करते हैं|
13 जनवरी को ईंट-भट्ठे से नगीना प्रसाद का बेटा केतन किसी काम के लिए निकला था, कि कुछ दूर जाने पर गांव के ही बुजुर्ग उग्रसेन यादव को उसकी बाइक से ठोकर लग गई. जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. हादसे के बाद डर की वजह से युवक वापस ईंट-भट्ठे पर आ पहुंचा. उसके बाद गांव के ही दबंग युवक लाठी-डंडे से लैस होकर ईंट-भट्ठे पर आ धमके और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. वह बेहोश होकर गिर पड़ा. बीच-बचाव करने आए मां-बाप को भी पीटा और वहां से निकल गए|
सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची. घायल को भलुअनी सीएचसी ले जाया गया, जहां से महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी ले जाया गया. स्थिति को गंभीर देखते (Dalit Youth)हुए घायल को डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इलाज के दौरान 16 जनवरी की रात में घायल युवक की मौत हो गई. 17 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो गांव का माहौल गम में डूब गया. मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अंतिम संस्कार कराया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मदनपुर थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के समय बताया कि 13 जनवरी को ईंट भट्ठे पर दलित युवक को कुछ लोगों ने पीटा था, जिसकी इलाज के दौरान 16 जनवरी की रात में मौत हो गई. पीड़री गांव के गुजेसर यादव, रामहंस यादव, शैलेश यादव, श्रीराम यादव, रामप्रवेश (Dalit Youth) यादव और राजू यादव के खिलाफ 307 और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था, लेकिन मौत हो जाने के बाद 302 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है| आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले की आगे की जांच की जाएगा|