Dalits – सिरसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर का चुनावी प्रचार अभियान न केवल रफ्तार पकड़ रहा है बल्कि लोगों द्वारा दिए जा रहे अपार समर्थन के कारण माहौल भी एकतरफा होता दिखाई दे रहा है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत कंगनपुर रोड स्थित डा. विनोद स्वामी के संयोजन में हुई जनसभा को संबोधित करके की। इसके बाद वे कालांवाली हलके के गांवों फरवाईंकलां, फरवाईं खुर्द, बुर्ज कर्मगढ़, पनिहारी, मुसाहिबवाला, नागोकी, अलीकां, झीड़ी, बप्पा, बड़ागुढ़ा, छतरियां, लकड़ांवाली, सुखचैन, झोरडऱोही, थिराज, मलड़ी, फग्गू, सुरतिया, रोड़ी, लहंगेवाला व नेजाडेलाकलां सहित अनेक गांवों में तूफानी दौरा किया।
ये भी पड़े– Kisan इंसाफ यात्रा को लेकर भारतीय किसान एकता बीकेई ने संचालन कमेटी का किया गठन
इस दौरान उनके साथ कालांवाली हलके के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पार्टी की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, रेणू शर्मा, सागर केहरवाला, सुरेंद्र दलाल, हरविंद्र सिंह, इंद्रजीत कंबोल, रामेश्वर वर्मा, कमला रानी, दशरथ पनिहारी, ओमप्रकाश, बड़ागुड़ा मंडल के अध्यक्ष हनुमान गोदारा, एससी मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत सिंह नागोकी, दर्शन सिंह, अमरीक सिंह, मानसिंह ठाकुर, जीत सिंह, दलबीर सिंह बेनीवाल व दर्शन प्रजापत सहित अनेण नेता मौजूद थे। अहम बात ये थी कि जहां जहां डा. अशोक तंवर अपने चुनावी प्रचार अभियान में पहुंचे वहां सभी ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भाजपा के समर्थन में नारे लगाते हुए जयश्रीराम के जयघोष भी किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डा. तंवर ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं बल्कि देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता को बरकरार रखने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने विकास के मामले में बुलंदियों को छुआ है और इसी कारण आज हमारा भारत देश विश्व में एक बड़ी पहचान के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि 25 मई को उनका एक एक वोट भाजपा के समर्थन में देने का यही अर्थ है कि वे देश को समृद्ध बनाना चाहते हैं (Dalits)
कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में बतौर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर सत्ता की कमान संभालेंगे। विपक्षीदलों के पास न तो कोई चेहरा है और न ही उनका कोई चरित्र। इन लोगों के बारे में समूचे देश को पता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी आबादी यानी महिलाओं को बराबरी का दर्जा देकर नारी शक्ति को बढ़ावा दिया है।
भाजपा की जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विकास के मामले में हरियाणा में एक नई पहचान बनाई है। हरियाणा ने उन्नतशील के मामले में देश भर में मिसाल कायम करते हुए हर वर्ग को प्रगतिशील बनाया है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को विकसित रखने के लिए भाजपा के समर्थन में वोट करें। (Dalits)