Dancing Thief in Chandoli :आप ने बहुत सारे चोरों को चोरी करते हुए ढेर सारी वीडियो या फोटो में तो ज़रूर देखा होगा| आप ने यह भी देखा होगा की हर एक चोर का चोरी करने का अपना एक अलग ही अंदाज़ होता है | इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चोर का वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चोर एक दुकान में चोरी करने के करने गया जिस के बाद दुकान में कैमरा देखा वो नाचने लगा चोर के डांस के वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
कैमरा देखते ही नाचने लगा चोर…
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का है जिस में एक चोर चंदौली में एक हार्डवेयर दुकान में चोरी करने के इरादे से घुसा जिस के बाद दुकानदार को हज़ारो की चपत लगाने के बाद जब उस ने दुकान में लगा कैमरा देखा तो वह कैमरा देख मजे से नाचने लगा. चोर का यह वीडियो देखने के बाद लोग कि हंसी रोके नहीं रुक रही है|
देखे डांस करते हुए ,चोर का वीडियो :-
यूपी में अब चोर चोरी के बाद जश्न मना रहा है चंदौली में @chandaulipolice आपकी कोई ज़िम्मेदारी है क्या ? @adgzonelucknow pic.twitter.com/RTnNJdScEa
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) April 18, 2022
पुलिस अधीक्षक के आवास के पास चोरी ….
यह चोरी कि घटना बीते शुक्रवार कि है, इस घटना में हैरान करने वाली बात यहाँ है कि चंदौली जिले में चोर ने जिस दूकान को अपना निशाना बनाया वह पुलिस अधीक्षक आवास के एक दम नजदीक है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुकान से चोर 6 हज़ार रुपए सहित हज़ारो रुपए का समान ले गया है. चोर (Dancing Thief in Chandoli ) ने चोरी के बाद कैमरा कि और देखते हुए भरपेट डांस किया था|
यह भी पढ़े – नोरा फ़तेहि का किल्लर अंदाज़ मचा रहा है सोशल मीडिया पर बवाल…
पुलिस चोर को ढूंढ रही है…
हार्डवेयर कि दुकान के मालिक का नाम अंशु सिंह है जो कि जसूरी गांव का रहने वाला है, अंशु कि दूकान एसपी ऑफिस के पास है. चोरी कि घटना कि जानकारी दुकानदार ने पुलिस को दी थी जिस के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी में फोटो और वीडियो के आधार पर मामले कि जांच शुरू कर दी है |