नाबालिक लड़कियों से कराया जा रहा है अश्लील डांस लड़कियों के भविष्य के साथ कर रहा है खिलवाड़ पार्टी स्वामी मेले में परोसी जा रही है अश्लीलता, मथुरा के थाना क्षेत्र बलदेव में चल रहा है मेला बलदेव मंदिर के नाम पर चल रहा है मेला का नाम दाऊजी के नाम से है प्रसिद्ध मंदिर के मेले में चल रही है डांस पार्टियां जिनमें नाबालिक लड़कियों से कराया जा रहा है अश्लील डांस नाबालिक लड़कियों से करा जा रहा है अश्लील डांस नाबालिक लड़कियां फैला रही अश्लीलता आपको बताते चलें कि यह मेला मंदिर के नाम पर लगाया जाता है| (Dauji Mela)
ये भी पड़े – दिल्ली में 5वी कक्षा की छात्रा को टीचर ने कैंची से मारकर, पहली मंज़िल की खिड़की से फेंका, आरोपी टीचर गिरफ्तार|
जिसमें दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए और श्रद्धालुओं से लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं लेकिन कुछ लोगों ने मेले के नाम पर डांस पार्टियां लगा रखी हैं जिसमें अश्लीलता का नंगा नाच होता है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कुछ लोग मेले में सीता का डांस देखने के लिए जाते हैं नशे में धुत होकर फिर करते हैं दादागिरी माहौल खराब करने की कोशिश युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद डांस पार्टी स्वामी मेले की आड़ में चला रही अश्लीलता का नंगा नाच और बटोर रहे हैं नोट अश्लीलता की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा | (Dauji Mela)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?