सिरसा। (सतीश बंसल) ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों व गणमान्य (Dayanand Sharma) लोगों की एक बैठक गीता भवन में आयोजित की गई। बैठक में सभी कमेटी सदस्यों व समाज के गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से प्रो. दयानंद शर्मा को ब्राह्मण सभा (रजि.) का एक साल के लिए प्रधान चुना गया। प्रो. दयानंद शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर सभी कमेटी सदस्यों व विप्र बंधुओं का आभार जताया और कहा कि वे सभा के कार्यकाल के दौरान सभी विप्र बंधुओं को साथ लेकर सभा को गतिशील बनाने का प्रयास करेंगे।
ये भी पड़े – केरल में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में CPI नेता को किया गिरफ्तार|
उन्होंने कहा कि वे सभा को गतिशील बनाने के लिए समाज के सभी बंधुओं को साथ लेकर तन-मन-धन व पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। चुनाव को लेकर बैठक एक वर्ष केलए सभा की गतिविधियां चलाने के लिए कार्यकारिणी का चयन करेंगे। (Dayanand Sharma) उन्होंने बताया कि सभा की शेष कार्यकारिणी का गठन समाज के वरिष्ठ पुरोधा डा. राधेश्याम शर्मा, सत्यनारायण पारीक, आरपी शर्मा, पंडित सीताराम पुजारी, आरके भारद्वाज, रोशनलाल वशिष्ठ, सुशील शर्मा पेट्रोल पंप, प्रमोद गौतम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर विचार-विमर्श व उनका आशीर्वाद लेकर किया जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बता दें कि इससे पूर्व में प्रो. दयानंद शर्मा 90 के दशक में स्व. पंडित जगदीश चंद्र शास्त्री के कार्यकाल में ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी सदस्य रहे। इसके बाद 1994 से 1996 में युवा ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष रहे। 2001 से 2004 तक युवा ब्राह् मण सभा के अध्यक्ष व 2011 से 2014 में ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष रहे। (Dayanand Sharma) इस मौके पर सरपंच वैदप्रकाश शर्मा चाडीवाल, डा. राजेंद्र प्रसाद, मेघनाथ शर्मा, अशोक उपाध्याय, मदनलाल शर्मा, मनमोहन शर्मा, मालाराम पारीक, शमशेर शर्मा, बजरंग पारीक, रितेश जोशी, सुशील कुमार शर्मा, रवि वशिष्ठ जमाल, रोशनलाल वशिष्ठ, अर्जुन शर्मा, सतीश निर्मल, विशंबर दयाल शर्मा, प्रमोद मोहन गौतम, सुरेश गौतम, हीरालाल शर्मा, योगेश शर्मा उपस्थित थे।