सिरसा। (सतीश बंसल) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को सिरसा की (Home Minister Amit Shah) अनाजमंडी में होने वाली रैली के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक उपरांत उपायुक्त ने अनाज मंडी में रैली स्थल का भी दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री की 18 जून को अनाज मंडी में रैली आयोजित होनी प्रस्तावित है।
ये भी पड़े – बीकेई ने की पटियाला में आमरण-अनशन पर बैठे किसान नेताओं पर लाठीचार्ज की निंदा|
रैली के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अधिकारी सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि रैली स्थल व रूट अनुसार सभी व्यवस्था मुकम्मल की जाए। रैली स्थल पर पीने के पानी, शौचालय, साफ सफाई, पार्किंग, बैरीगेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैली स्थल का किया दौरा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश: उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ अनाज मंडी का दौरा कर रैली स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने रैली स्थल पर पार्किंग, स्टेज, पब्लिक एंट्री सहित रैली स्थल तक आने वाले रूट प्लान बारे चर्चा की। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर मीडियां, महिलाओं, पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जाएं। (Home Minister Amit Shah) सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली स्थल पर तमाम व्यवस्था समय से पहले पूर्ण हो जानी चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, नगराधीश अजय सिंह, आरटीए संजय बिश्रोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।