पंचकूला, 23 दिसंबर- Deputy Comissioner महावीर कौशिक ने पंचकूला में जरूरतमंद (Inspected) लोगों के लिए स्थापित रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा वहां पर रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। पंचकूला में 8 तथा कालका में 4 निशुल्क रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त ने पंचकूला के सेक्टर 5 बस स्टैंड पर स्थापित किए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्हांेंने रैन बसेरों में लोगों की एंट्री के लिए रखे रजिस्टर को भी चैक किया। रिकार्ड के अनुसार 15 दिसंबर को 6 लोगों ने, 16 दिसंबर को 2 लोगों ने 17 दिसंबर को 4 लोगों ने, 18 दिसंबर को 2 लेगों ने, 19 दिसंबर को 8 लोगों ने, 20 दिसंबर को 5 लोगों, 21 दिसंबर को 2 लोगों तथा 22 दिसंबर को 4 लोगों ने रैन बसेरे का लाभ उठाया।
उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन स्थापित की गई सुविधाओं पर बड़े-बड़े अक्षरों में रैन बसेरा अंकित करवाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधा की जानकारी हो और वे इसका लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने सेक्टर 8 के लाईट प्वाइंट पर (Inspected) स्थापित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि सभी रैन बसेरों में प्रयाप्त साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि यहां रातगुजर करने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि का रिकाॅर्ड मेंटेन किया जाए। उन्होंनंे पंचकूलावासियों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी व्यक्ति बिना छत के रात गुजारता मिले तो उन्हें प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इन रैन बसेरों की जानकारी अवश्य दें ताकि वे ठंड के मौसम में इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यहां स्थापित किए गए हैं रैन बसेरे
सेक्टर 5 स्थित बस अड्डे पर दो रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं जिनमें से एक रैन बसेरे पर 12 बैडिंग तथा दूसरे पर 13 बैडिंग की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार सेक्टर 8 रेड लाईट प्वाइंट पर 12 और 13 बैडिंग के दो रैन बसेरे तथा माजरी चैक बस स्टैंड पर 12 और 13 बैडिंग के दो रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा सकेतड़ी बस स्टैंड और सेक्टर 17 लेबर चैंक पर 10-10 बैडिंग के रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक रैन बसेरे पर एक-एक चैंकीदार की तैनाती की गई है। नगर परिषद कालका क्षेत्र में 4 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, (Inspected) जिनमें जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पिंजौर के पास, नगर परिषद कालका कार्यालय के पास, अरूणा आसफ अली महाविद्यालय कालका के पास तथा पिंजौर बस स्टैंड के पास 6-6 बैडिंग वाले रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर नगर निगम के चीफ सैनीटरी इंसपैक्टर अविनाश सिंगला और कनिष्ठ अभियंता सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।