सिरसा, 24 अप्रैल। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सोमवार को डिंग अनाज मंडी का (Grain Market) औचक निरीक्षण किया और गेहूं खरीद व फसल उठान प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली तथा फसल खरीद के अभी तक के आंकड़ों की जांच की। उपायुक्त ने मौके मौजूद किसानों व आढ़तियों से बातचीत व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने गेहूं की ढेरियों पर जाकर नमी मापक यंत्र द्वारा नमी जांच प्रक्रिया की जानकारी ली।
ये भी पड़े – न्याय व सेवा की भावना से आमजन की शिकायतों का निदान करें अधिकारी : कृषि मंत्री जेपी दलाल
इसके अलावा गेट पास, टोकन नंबर व ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा की जानकारी ली। उपायुक्त ने ठेकेदारों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने नजदीकी गोदाम में ही गेहूं स्टोर करवाएं ताकि उठान प्रक्रिया तेजी से हो। डिंग अनाज मंडी में 14 हजार 561 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है तथा 6 हजार 747 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी हो चुका है। उन्होंने मंडियों से गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
किसानों द्वारा गेट पास न मिलने की समस्या रखने पर उपायुक्त ने अधिकारियों को तत्परता से इसके समाधान के निर्देश दिए। (Grain Market) उन्होंने कहा कि किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाए। अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा किसानों को फसल बिक्री में कोई दिक्कत न आए और न्यूनतम
समर्थन मूल्य पर फसल खरीद करना सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की पूरी व्यवस्था की जाए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीद कर उनका पैसा उनके खाते में डालेगी, किसानों को किसी प्रकार की भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। (Grain Market) किसानों को मूलभूत सुविधाएं अनाज मंडी में मिले इसको लेकर भी उपायुक्त ने अधिकारियों को मंडी में पानी व शौचालय की व्यवस्था लगातार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएफएससी कप्तान सिंह, डीएमईओ चरण सिंह गिल, डीएम हैफेड मांगेराम, सचिव मार्केट कमेटी दिलावर सिंह बेनीवाल मौजूद थे।