सिरसा, 19 मई। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को (Education Tips) शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल का दौरा कर निरीक्षण किया और प्राइमरी विंग की छात्राओं से बातचीत की तथा उन्होंने छात्राओं को शिक्षा संबंधी टिप्स दिए। सर्वप्रथम स्कूल में पहुंचने पर डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डा. पीआर नैन, सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन आरके चौहान, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां सहित सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रिंसिपल ने उपायुक्त का स्वागत किया।
ये भी पड़े – प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से सतर्क, शिकायत पर तुरंत लिया जा रहा एक्शन : डा. कमल गुप्ता
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्कूल में पहुंचने के पश्चात सबसे स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में बारे में जानकारी हासिल की। स्कूल के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम और एक साथ इतनी ज्यादा मेरिट को देखकर उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन व स्टाफ की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त 5वीं कक्षा में पहुंचे और स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब किए। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से उनकी शिक्षा संबंधी व अन्य बातें की। साथ ही स्कूल में बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी का भी उपायुक्त ने अवलोकन किया तथा छात्राओं की कला की तारीफ की।
इसके अलावा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली प्राइमरी विंग की छात्राओं से भी उपायुक्त ने बातचीत की और रिकॉर्ड संबंधी जानकारी हासिल की। (Education Tips) इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां ने उपायुक्त को शाह सतनाम जी गल्र्स व बॉयज शिक्षण संस्थान की शिक्षा व खेलों की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंत में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति व स्कूल प्रशासन की ओर से उपायुक्त को टॉकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान स्कूल एडहॉक कमेटी के सदस्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, (Education Tips) शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, बॉयज स्कूल के प्रिंसीपल राकेश धवन इन्सां, गल्र्स कॉलेज की प्रिंसीपल डा. गीता मोगा इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां आदि मौजूद रहे।