सिरसा, 10 अप्रैल। (सतीश बंसल) उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि (Cleaning Campaign) यदि अपने आस-पास साफ-सफाई रखी जाए तो पूरा गांव स्वयं ही स्वच्छ व सुंदर हो जाएगा। ग्रामीण अपने गांव को साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के साथ जुड़ें। स्वच्छता के महत्व को समझते हुए ग्रामीण सफाई अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। उपायुक्त सोमवार को सफाई अभियान के तहत गांव रंधावा में सफाई अभियान को लेकर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने गांव की शिवपुरी का निरीक्षण किया और स्वयं भी झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इससे पहले ग्रामणों ने उपायुक्त के गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया और पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। (Cleaning Campaign) उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया हुआ है। सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से गांव में निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के गांव में सफाई अभियान का जायजा लिया।
ये भी पड़े – शिविर में सैकड़ों मरीजों ने करवाई नेत्र जांच 20 मरीजों का ऑप्रेशन के लिए हुआ चयन|
इस अवसर पर सुभाष सिंह निर्बाण राजपूत सरपंच, संजय कायत, सदन सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार नंबरदार,ब्लॉक समिति सदस्य सोहनलाल, सरपंच कृष्ण खोट, सुरजीत सिंह, छोटू राम कायत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से DDPO राजेश शर्मा, (Cleaning Campaign) तहसीलदार मंदीप मलिक, नायब तहसीलदार हरीश आदि मौजूद रहे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्वयं झाडू लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत जरुरी है। अपने आसपास साफ-सफाई रखें और दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें। गलियों में कूड़ा-करकट न फैकें, इन्हें निर्धारित स्थान पर ही डालें, क्योंकि गंदगी से न केवल मच्छर पनपते हैं, बल्कि कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। (Cleaning Campaign) उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ आज हमें जिला में फैल रही नशे की बीमारी को भी खत्म करने का संकल्प लेना होगा और नशा मुक्त में भी अपना हर संभव योगदान देना होगा। उपायुक्त ने ग्रामीणों को नशा मुक्त की शपथ भी दिलाई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ग्रामीणों का आह्ïवान किया कि यदि वे अपने घर के आस-पास सफाई रखें, तो पूरा गांव अपने आप ही साफ-सुथरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की चलाई स्वच्छता की मुहिम में सभी जुड़ें। स्वच्छता भी एक सामाजिक दायित्व है, जिसे हर व्यक्ति को निभाना चाहिए। (Cleaning Campaign) इसके लिए जरुरी है कि वे स्वयं भी साफ- सफाई रखे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सफाई अभियान 13 अप्रैल तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान में बढचढकर भाग लें और अपने गांव को सबसे सुंदर व स्वच्छ बनाएं। (Cleaning Campaign) उन्होंने कहा कि जो ग्राम पंचायत स्वच्छता में बेहतर कार्य करेगी, उस ग्राम पंचायत को सम्मानित भी किया जाएगा।