पंचकूला, 21 फरवरी- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के (Aadhaar updation) सभागार में आधार अपडेशन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 24, 25 व 26 फरवरी को जिला के दिव्यांगजनों के आधार अपडेशन के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए अधिकारी सभी तैयारी पहले ही पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर शिविर लगाए जाने हैं वहां पर बिजली, इंटरनेट इत्यादि सभी प्रकार की सुविधाओं की पूर्व जांच कर ली जाए। यदि किसी स्थान पर कोई कमी है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाया जाए।
ये भी पड़े – Okaya ने भारत में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने स्कूटर से जुडी सारी डिटेल्स|
उन्होंने कहा कि एसडीएम पंचकूला व SDM कालका अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उक्त शिविरों का निरीक्षण करने का निर्देश दें ताकि शिविरों में आधार अपडेशन के कार्य को चैक किया जा सके। (Aadhaar updation) उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिविरों में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की डियूटी लगाई जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल (Aadhaar updation) कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।