पंचकूला, 17 दिसंबर- उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता (updation of Aadhaar card) में जिले में आधार कार्ड के अपडेशन करने को लेकर बैठक हुई। उपायुक्त ने आधार कार्ड के अपडेशन व 150 मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग करवाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल या उससे अधिक समय पहले बने थे वे अपने आधार कार्ड को आॅन लाईन या आधार पोर्टल व संबंधित आधार केन्द्र पर अपने रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र मोबाईल नंबर और मेल आईडी ले जाकर अपने आधार को अपडेट करवाएं।
ये भी पड़े – केरल सरकार ने लिया एक सराहनीय निर्णय, अब केरल में छात्राओं को मिलेगी हर महीने पीरियड लीव|
उन्होंने 5 साल से 15 वर्ष के बच्चों या अधिक के विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट व फिंगर प्रिंट अपडेट करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, (updation of Aadhaar card) महिला एवं बाल विकास, बीएसएनएल, आईपीपीबी को आधार कार्ड अपडेशन की मुहिम चला कर लोगों को जागरूक करने व आधार कार्ड अपडेशन के निर्देश दिये।
डीसी ने पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह को अपने विभाग से कोई मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर उसको ट्रेनिंग करवाये ताकि वह अन्य पुलिस अधिकारियों को आधार अपडेशन के (Aadhaar Card) बारे में आगे सभी ट्रेनिंग दें सके और पुलिस आधार कार्ड को वैरिफाई कर स्कैम को रोक सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की भी अपील की। जिला की जनता अपने नजदीकी संबंधित आधार सेंटर या आॅन लाईन, आधार एप व आधार पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट करवाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीडब्ल्यूओ संध्या मलिक, डीआईओ (updation of Aadhaar card) सतपाल शर्मा, डीएसईओ रेनु गर्ग, आईपीपीबी बैंक के जिला इंचार्ज मनीश कुमार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार बर्थ एण्ड डैथ अरूणदीप सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।