पंचकूला- उपायक्त महावीर कौशिक ने सोमवार को सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर मरीजों की दिये जा रहे प्राथमिक उपचार से संबंधित माॅक ड्रिल का जायजा लिया। उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लाॅंट, वेंटिलेटस, कोविड बैड्स, ऑक्सीजन की उपलब्धता, टैस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
ये भी पड़े – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 अप्रैल को होगी आयोजित- महावीर कौशिक
उपायुक्त ने जिला के नागरिकों से कोविड से जागरूक रहने के लिए राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश-मास्क पहनना, सैनीटाईजर का प्रयोग करना, भीड़-भाड़ में जाने से बचना, (Civil Hospital) समय-समय पर हाथ धोना इत्यादि की पालना करने की अपील की।
उन्होंने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, (Civil Hospital) कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और कोविड रोगियों के लिए किए गए प्रबंधो पर संतुष्टि जताई और सिविल सर्जन को अपनी पूरी टीम के साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिये।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने उपायुक्त को बताया कि सिविल अस्पताल में 300 बैड हैं जिसमें से 200 बैड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 124 डाॅक्टर अस्पताल में कार्यरत हैं और रोगियों का अच्छे से इलाज करने के लिए 206 नर्स और 200 पैरामैडिकल स्टाॅफ कार्यरत हैं। (Civil Hospital) जिला में इस समय कोविड के 232 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि कल अस्पताल में लगभग 700 मरीजों के कोविड टैस्ट किए गए और अस्पताल में लगभग 2000 कोविड मरीजों की जांच करने की क्षमता है।
इस अवसर पर पीएमओ डाॅ. उमेश मोदी, कोविड के (Civil Hospital) नोडल ऑफिसर डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. सुरेश डीएसओ, कोविड इंचार्ज सीएच पंचकूला डाॅ.अर्चना अग्रवाल और अन्य डाॅक्टर व पैरामैडिकल स्टाॅफ उपस्थित