पंचकूला /20 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते (DCP Panchkula) हुए बताया कि DCP पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह IPS के मार्गदर्शन में ACP ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में 18 से 25 जनवरी तक सडक सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को उनकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है|
ये भी पड़े – भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहली बार जैकेट में दिखे राहुल गांधी, जम्मू कश्मीर के कठुआ में निकाली आज की यात्रा|
जिस अभियान के तहत आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनोखी पहल करते हुए DCP पंचकूला नें सेक्टर 11/15 के चौंक पर बिना हेलमेट पहने मिले बाइक चालकों का चालान ना करके बल्कि उनको निशुल्क हेलमेट भी वितरित करके सन्देश दिया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान हेलमेट वाहन चालक को (DCP Panchkula) गंभीर चोट से बचाव करता है ऐसे में सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं बल्कि खुद के जीवन की रक्षा के लिए भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए और पिछली सवारी को भी हेल्मेट का प्रयोग करके ही घर से निकलें । इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि यातायात में सडक हादसों में ज्यादातर मौत सिर पर चोट लगनें के कारण होती है जो हेल्मेट ना पहननें की वजह से वाहन चालक की एक छोटी सी गल्ती के कारण वह अपनी जिन्दगी को समाप्त कर देता है इसके साथ – 2 वह दुखो का पहाड अपनें पीछे अपनें परिवार के लिए छोड जाता है इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करें, और अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है क्योकि सडको पर हादसों हमारी कमी के कारण ही होते है हमारे द्वारा (DCP Panchkula) किसी ना किसी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर सडक हादसो का शिकार होते है । जिस कारण सडक हादसो में मौते हो जाती है क्योकि वाहन चालक लापरवाह होकर गाडी या मोटरसाईकिल चलाते है और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह होते है इसलिए एक गलती से आपकी जिन्दगी खतरे में पड जाती है इसलिए ट्रैफिक नियमों को एक जिम्मेवारी समझकर निभाएं ।