पंचकूला :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Commando) डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें लॉंज बारों पर कडा सज्ञांन लेते हुए पंचकूला शहर में मौजूद लॉंज बार वेदा, एस्केप, अलिफलैला, कोको, चेम्बर, पर्पल फरोग व अन्य सभी बॉरो में देर रात्रि छापामारी की गई औऱ छापामारी के दौरान वेदा व एस्केप लॉंज बार में अवैध असामाजिक गतिविधि हेतु सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 18th June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 18 जून 2023
पुलिस उपायुक्त नें सभी लॉंज बॉर मालिकाना को निर्देश दिए कि बार दिये गये समय मुताबिक बंद करें और सरकार के द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें अगर किसी भी प्रकार की गैर-क़ानूनी या नियम विरुद्ध पाई गई तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त एक्शन लिया जायेगा इसके अलावा हिदायत दी की शराब पीकर हुलडबाजी ना करें और आबकारी विभाग के द्वारा दिए गये निर्देशो की पालना करें इसके साथ ही क्लब बॉर के बाउंसरो को भी निर्देश दिए कि किसी भी व्यकित के साथ झगडा ना करें अगर कोई किसी प्रकार की कोई बात होती है तो तुरन्त डॉयल 112 या संबधित पुलिस थाना व चौकी में पुलिस को सुचित करें ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यकित सार्वजनिक स्थान पर कार के अन्दर या बाहर, कार के बोनट इत्यादि पर शराब पीता पाया गया या (Commando) शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया तो ऐसे व्यकित को बख्शा नही जायेगा उसके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत सख्त एक्शन लिया जायेगा । पुलिस द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीनें वालों पर सख्त निगरानी की जा रही है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार लॉंज बारों एरिया में कमाण्डो युनिट व पीसीआर को तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि ना हो (Commando) इस छापामारी के दौरान थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज व कमाण्डो युनिट मौजूद रहे ।