लखनऊ। कृष्णानगर में रामदास खेड़ा गांव के बाहर ट्यूबवेल (Tube Well) के पास गड्ढ़े में एक युवती का शव पड़ा मिला। युवती की हत्या कर शव को हत्यारे ने बोरी में भरकर वहां फेंक दिया था। दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बोरी खुलवाई गई तो उसमें युवती का शव रखा था। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त प्रयागराज के मैजापुर निवासी राजेंद्र गुप्ता की बेटी रूपा के तौर पर की गई है। रूपा यहां गंगा खेड़ा राम सिंह के गर्ल्स हास्टल में रहती थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
कृष्णानगर पुलिस ने रूपा के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि करीब 10 माह पहले उसकी मुलाकात पंडित खेड़ा निवासी हर्षित शुक्ला से हुई थी। दोनों में करीबी दोस्ती थी। घटना के बाद से हर्षित लापता है, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। घटना के पीछे हर्षित की संलिप्तता का शक गहरा गया है। माना जा रहा है कि हर्षित ने ही रूपा की हत्या कर शव को छिपाने के लिए गड्ढ़े में फेंका था।
रूपा तीन बहनों में सबसे छोटी थी। हर्षित की मां मधु के मुताबिक उनका बेटा प्लाई फैक्ट्री में काम करता था। हर्षित ने गुरुवार को मधु से कहा था कि उसने रूपा की हत्या कर दी है। हर्षित ने अपनी मां के जेवर चोरी कर रूपा को स्कूटी गिफ्ट की थी। रूपा उससे 40 हजार रुपये मांग रही थी। इसी बात को लेकर हर्षित का उससे विवाद हो गया था और उसने गला दबाकर रूपा की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने हर्षित के घर से साक्ष्य संकलन किया है। फारेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक एक युवक पर संदेह है, जिसकी तलाश की जा रही है। युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती के घरवालों की तहरीर पर एफआइआर दर्ज होगी। (Tube Well)