पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former President Imran Khan) पर जानलेवा हमला हुआ. हमले के तुरंत बाद ही इमरान खान को अस्पताल में भर्ती करवाया. आज़ादी मार्च के दौरान इमरान खान के पैर पर गोली लगी हैं. पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल, एआरवाई न्यूज के अनुसार जानकारी मिली है कि इमरान के दोनों पैरों में काफी गोलिया लगी हैं. इमरान पर हुए हमले के तुरंत बाद उनको लाहौर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
ये भी पड़े – मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दिल्ली के स्कूल बंद होने का किया एलान, ऑड-ईवन हो सकता है लागू
अस्पताल में भर्ती इमरान खान ने कहा कि उन्हें गॉड (भगवान) ने बचाया हैं और उन्हें दूसरा जीवन दिया है। यह हमला उन पर वीरवार को हुआ था और हमला होने के बाद इमरान की कैमरा के सामने यह पहली उपस्तिथि हैं और पाकिस्तान कि मीडिया में चल रहे वीडियो से यह साफ़ ज़ाहिर हो रहा हैं कि इमरान खान अभी अस्पताल के बिस्तर (Former President Imran Khan) पर पड़े हुए हैं. इमरान के सीधे पैर में पट्टी बंधी हुई हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले कहा कि इमरान द्वारा यह कहा गया हैं कि यह उनका दूसरा जन्म हैं गॉड (भगवान) ने उन्हें दूसरा जन्म दिया हैं और वह इसपर गॉड (भगवान) का शुक्रिया कर रहे है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
फवाद चौधरी: इमरान खान पर एके-47 से किया हमला
समाचार एजेंसी एएफपी ने पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी के हवाले से बताया कि एक आदमी था जो कंटेनर के सामने था जिसके पास आटोमेटिक पिस्तौल थी। जहा उस व्यक्ति ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। कंटेनर की छत जो भी व्यक्ति आगे की पंक्ति में खड़ा था, उन सभी लोगो को गोली लगी हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने (Former President Imran Khan) इमरान खान पर एके-47 से गोली चलाई। चौधरी ने इसे ‘टार्गेट किलिंग’ बताया है। फवाद चौधरी खुद इमरान खान के साथ कंटेनर की छत पर मौजूद थे. लेकिन उनको कुछ भी नहीं हुआ इस बात पर उनका कहना हैं कि यह एक साज़िश थी जिसमे वह हमलावर इमरान को मारने के लिए आए थे. लेकिन शुक्र कि बात यह हैं कि इमरान खान कि तबियत फिलहाल ठीक हैं.