सिरसा।(सतीश बंसल इंसां )राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सिरसा (Government Polytechnic College Sirsa) में दीपेंद्र हुड्डा छात्र सेना की ओर से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता छात्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनीष ढिल्लों ने की। उनके साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप भाटी, यूनिवर्सिटी प्रधान राकेश कासनियां, उपप्रधान डूडी, रानियां आईटीआई के प्रधान रोहित बणी, सिरसा आईटीआई के प्रधान हुशनप्रीत, रोहित बांदर, दीपेंद्र गोदारा सहित अन्य टीम साथी मौजूद रहे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मीटिंग में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सिरसा (Government Polytechnic College Sirsa) की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें गिंदड़ा से अमन पार्टी प्रधान, प्रमोद डिंग मंडी प्रधान, राहुल भट्टू उपप्रधान, श्याम सिरसा महासचिव, जगदीप कोटली चेयरमैन, उप महासचिव अंकुर, दिनेश कैशियर, निखिल एडवाइजर, सिरसा से अंकित को चेयरमैन नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को मनीष ढिल्लों ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे संगठन की मजबूती के लिए तन-मन-धन से काम करेंगे। मनीष ढिल्लों ने बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में दीपेंद्र हुड्डा छात्र सेना का गठन किया जा रहा है, ताकि संगठन को मजबूती मिल सके।
ये भी पड़े-प्राचीन शनिदेव मंदिर (Shanidev Temple) में मनेगा दीपोत्सव, प्रज्जविलत होंगे 1100 दीये