सिरसा।(सतीश बंसल) ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसई राजेंद्र सब्बरवाल से यूनियन पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में कर्मचारियों की प्रमुख मांगों टैक्निकल कर्मचारियों को T&P काम करने के लिए औजार जल्द उपलब्ध करवाने, सभी सब डिवीजन में पीने के पानी का प्रबंध करवाने, महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट बनाने, S A से ASSA की प्रमोशन कराने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने और जिन कर्मचारियों व टैक्निकल स्टाफ को वर्दी नहीं मिली है, सभी एक्सईएन को पत्राचार से जल्द से जल्द वर्दी देने के लिए कहा गया है। (Electrical Workers)
ये भी पड़े – Faculty Development Program:- शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सम्पन्न|
ALM से लाइनमैन की प्रमोशन की जाएगी। सिरसा सर्कल में स्टाफ पूरा करने के लिए व कॉन्ट्रैक्ट पर लगे ड्राइवरों को कम वेतन देने संबंधी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, सामान ढोने के लिए साधनों का प्रबंध करवाने, स्टोर में सामान पूरा करने संबंधी तमाम मांगों पर एसई ने सहमति दे दी है। इस मौके पर निगम की तरफ से एसई राजेंद्र सभरवाल, दलबीर सिंह सोढ़ी सुप्रिडेंट, यूनियन के पदाधिकारी मदनलाल सर्कल सचिव, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, जगराज सिंह यूनिट सचिव सब अर्बन, बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी, लखबीर सिंह यूनिट सचिव सिटी, ताराचंद कैशियर, सुभाष चंद्र सीसी मेंबर डबवाली, विनोद कुमार सचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। (Electrical Workers)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?