नई दिल्ली: दिल्ली MCD में मेयर को लेकर लगातार तीन बैठकों में हंगामा होने के बाद बीते बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मेयर का चुनाव किया तो गया, लेकिन स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के लिए अपनी नाक ऊँची करने की लड़ाई बन चुकी है. जिसके चलते दोनों ही पार्टियां के बिच राजनैतिक युद्ध का माहौल बन गया है, दोनों पार्टियों के एक दूसरे के पार्षदों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है, यही वजह है कि स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया बीती देर रात तक चली लेकिन उसका कोई खासा निष्कर्ष नहीं निकला। (Delhi MCD Elections)
#WATCH | Delhi: Ruckus and sloganeering continue at MCD house as AAP-BJP councillors clash with each other after the house proceedings resumed for the fourth time. The MCD house was again adjourned for the fifth time since last night. pic.twitter.com/O6MO2cOgs1
— ANI (@ANI) February 23, 2023
ये भी पड़े – Vastu Tips Of Rose: गुलाब का फूल चमका सकता है आपकी किस्मत, इस फूल से करे ये पांच उपाय हर परेशानी होगी दूर|
दिल्ली MCD में दोनों पार्टियां दिल्ली मेयर पर अपना दावा ठोकना चाहती है, जिस दौरान नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद अब स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर MCD सदन में रात से लेकर सुबह तक दोनों पार्टियों के पार्षदों का हंगामा जारी रहा, साथ ही पार्षदों द्वारा नारे भी लगाए गए। गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के पार्षद वोट कराने को लेकर नारेबाजी करने लगे। वहीं, भाजपा के पार्षद भी मेयर के आसन के सामने पहुंच गए। पार्षदों द्वारा हंगामे के बाद सदन की बैठक को शुक्रवार सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले हंगामे के बीच देर रात आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। जिसके बाद हंगामे के चलते बैठक को कई बार स्थगित करना पड़ा।
#WATCH | Delhi: Ruckus between BJP & AAP members inside the MCD house over the election of members of the standing committee. pic.twitter.com/alIZFIFFnr
— ANI (@ANI) February 22, 2023
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पार्षदों की बीच हाथापाई, एक दूसरे पर फेंकी बोतलें: (Delhi MCD Elections)
आपको बता दें कि जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की जाती है वैसे ही पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। कल रात पार्षदों के बीच हाथापाई भी देखने को मिली है, पार्षदों द्वार एक दूसरे पर बोतलें भी फेंकी, रात भर हंगामे के बाद कई पार्षद सदन में ही सोते हुए भी देखने को मिले गईं इसके बाद आज सुबह से सदन में कागज के गोले फेंके जा रहे है। इस दौरान महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती हुई नजर आईं। फिर हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। भाजपा पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव फिर से कराने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे को लेकर एडिशनल DCP शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का दौरा किया। दिल्ली नगर निगम के चुनाव दुबारा करने की मांग पर भाजपा अड़ी हुई है, BJP पार्षदों द्वारा आप के लोगों पर मेयर के वोटों में गड़बड़ी करने की भी बात कही गयी है. फ़िलहाल सदन की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित की गयी है|