प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 मार्च को पीएम – सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लांच करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में लाइव प्रसारण किया जाएगा। उपायुक्त (Deputy Commissioner) आर के सिंह ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त आर के सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें।
ये भी पड़े– नशे जैसी बुराई को दूर करने में खेल (Sports) प्रतियोगिताओं की अह्म भूमिका : अमीर चावला
उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए इंटरनेट व्यवस्था, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करें ताकि कार्यक्रम का संचालन सही ढंग से हो। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम राजेंद्र कुमार, रतिकांता जैना, डीडब्ल्यूओ राकेश कुमार, डीआईओ सिकंदर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अतर सिंह, डीएम एचबीसीकेएम धर्मेंद्र, एलडीएम संजीव, डीएसडब्ल्यूओ विजयपाल मौजूद रहे। (Deputy Commissioner)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?