Awareness Program- पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह के दिशानिर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम ) ने अपनी टीम सहित गाँव किंगरे व टप्पी का ग्रामीण भ्रमण किया। तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी। इस मौके प्रबंधक अफसर थाना औंढा निरीक्षक अनील कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजुद रहे।
गांव में सभी को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा गया की आपके गांव का प्रहरी , गांव की कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत अपने प्रहरी के माध्यम से पुलिस को बताए । प्रहरी के माध्यम से आप कोई भी सूचना दे सकते जिसमे कोई नशा तस्कर और अन्य अवैध धन्धो में शामिल लोग इत्यादि हो । जो सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। गांव में शराब पीकर परिवार व बच्चों के साथ कोई झगड़ा या मारपीट करता है तो उसकी सूचना आप तुरंत प्रहरी को दो या डायल 112 पर कॉल करें l
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उप पुलिस अधीक्षक ने गाँव में मौजुद बुजर्ग व्यक्तियों से बातचीत की गई व नौजवानों को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया lगांव के आपराधिक क़िस्म के व्यक्तियों बारे जानकारी हासिल की गई तथा हिस्ट्री शीटर के बारे पूछा । पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम आ गया जिसमे पशु चोरी, वाहन चोरी, फसल चोरी आदि की गांवो में बढ़ने की संभावना है । पुलिस इस बारे गश्त बढ़ा रही है और इसके लिए गांवो में ठीकरी पहरा शुरू करने बारे गांव वालों को कहा गया ।प्रबंधक थाना ओढ़ा को गाँव से संबंधित मामलों में न्याय संगत व क़ानून संगत कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये गये । गाँव वालों ने भी पुलिस का हर सम्भव से सहयोग का आश्वासन दिया l (Awareness Program)