डेरा (Dera) सच्चा सौदा के सिरसा ब्लॉक के सेवादारों ने भीषण गर्मी के प्रकोप से बेजुबान पक्षियों की सुध लेते हुए उनके लिए चोगा-पानी रखने का प्रबंध करते हुए जिला नागरिक अस्पताल में मंगलवार को मिट्टी के सकोरे रखने का अभियान चलाया। सेवादारों ने अभियान के तहत अस्पताल परिसर में दर्जनभर मिट्टी के सकोरे वृक्षों पर बांधे गए। इसके अलावा सेवादारों की ओर से शहर के अन्य पार्कों में भी सकोरे बांधे गए है। जिला नागरिक अस्पताल में इस अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू की अध्यक्षता में उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, पीएमओ डा. पवन, अस्पताल के डिप्टी सुपरीडेंट गुरबचन सिंह, क्लर्क राजेश भारद्वाज व अन्य सेवादारों की ओर से अस्पताल में वृक्षों के सहारे मिट्टे के सकोरे बांधकर और उनमें दाना-पानी डालकर की गई।
ये भी पड़े– प्रधान मेहता ने गेहूं (Wheat) की घटौती को खत्म करने की मांग
इस दौरान अस्पताल के चिकित्सकों व सेवादारों ने सकल्प लिया कि वे प्रतिदिन सकोरों में पानी डालेंगे। उप सिविल सर्जन डा. राजेश चौधरी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के सकोरे रखने की मुहिम में शामिल होकर उन्हें काफी अच्छा लगा है। अन्य संस्थाओं व आमजन से भी अपील है कि सभी को बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध जरूर करना चाहिए। उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों की सुध लेते हुए सकोरे रखना, सेवादारों का एक अच्छा कार्य है। क्योंकि हीटवेव का दौर चल रहा है जिसमें इंसानों के साथ-साथ पक्षियों में भी पानी की कमी हो जाती है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध करना बहुत जरूरी है। जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डा. पवन कुमार ने बताया कि डेरा अनुयायियों की ओर से पक्षियों के लिए चोगा-पानी का प्रबंध करने का जो कार्य किया है, वह बहुत अच्छा है। वह इससे काफी प्रभावित है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने घरों में छतों के ऊपर किसी भी बर्तन भी पक्षियों के लिए पानी व दाना जरूर रखे। (Dera)
सिरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए अस्पताल परिसर सहित शहर के अलग-अलग पार्कों में सकोरे रखे गए है। ताकि पक्षी सकोरो पर आकर पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें। इसके अलावा इन सकोरों में दाना भी डाला गया है। उन्होंने बताया कि रोजाना सेवादार इन सकोरों में पानी डालेंगे और दाना भी रखेंगे। इस सेवा कार्य में सिरसा ब्लॉक के अलग-अलग जोनों के सेवादारों ने सेवा की।