Dera Sacha Sauda – सिरसा।।(सतीश बंसल) जुलाई माह में जिले में घग्घर बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य में सहयोग व सराहनीय योगदान देने वालों के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में बाढ़ राहत प्रशंसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के बिजली व जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि की ओर से बाढ़ के दौरान बेहतरीन सेवा कार्य करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने डेरा सच्चा सौदा के चेयरमैन डा. पीआर नैन इन्सां व प्रबंधन समिति के सदस्य सन्नी इन्सां को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया और जिले में बाढ़ के दौरान डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा की सेवा कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की।
ये भी पड़े – खनन में अनुसंधान और विकास के लिए हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने सीआईएसआर-सीआईएमएफआर से किया एमओयू
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बाढ़ के दौरान डेरा सच्चा सौदा ने बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार बाढ़ राहत कार्य में ना जुटते तो बाढ़ के हालात काबू में आने मुश्किल थे। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुरानी चामल गांव में एक लंबा बांध बांधकर दर्जनों गांवों को डूबने से बचाया है। (Dera Sacha Sauda)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वहीं इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के चैयरमैन डॉ. पीआर नैन ने प्रशासन द्वारा डेरा सच्चा सौदा को सम्मानित करने पर प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जब भी कहीं कोई प्राकृतिक आपदा आती है वहाँ पूरी लगन से पीडि़तों की मदद करते हैं तथा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सहायता करते है। घग्घर बाढ़ के दौरान भी डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की हरसंभव सहायता की है। (Dera Sacha Sauda)