विकसित भारत संकल्प यात्रा (India Sankalp Yatra) वीरवार को जिला के गांव किशनपुरा, खारी सुरेरां, अबूतगढ, ढाणी प्रताप सिंह, डिंग मोड, बग्गुवाली, सूबा खेड़ा, दौलतपुर खेड़ा, मसीतां, सक्ता खेड़ा, कुम्हारियां व कुतियाना में पहुंची। विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉलों पर पात्र लोगों ने पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान लाभार्थियों ने योजनाओं के मिल रहे लाभों के अनुभव बारे भी बताया।
गांव सक्ता खेड़ा व मसीतां में सीओएसएएमबी के राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य देवीलाल, डिंग मोड, बग्गुवाली, सूबाखेड़ा व दौलतपुर में पूर्व विधायक बलकौर सिंह, गांव किशनपुरा में जसबीर चहल, खारी सुरेरां में मंजीत धालीवाल, गांव अबूतगढ में जसबीर सिंह भिंडर, ढाणी प्रताप सिंह में सुरेश सिंगला, गांव कुम्हारियां में योगेश शर्मा व गांव कुतियाना में जयबीर बरासरी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए ग्रामीणों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई गई। गांव अबूतगढ व ढाणी प्रताप सिंह में पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज भी उपस्थित रहे।
सीओएसएएमबी के राष्ट्रीय चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा से हर पात्र व्यक्ति को उनके घर द्वार पर ही योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। संकल्प यात्रा (India Sankalp Yatra) का उदेश्य हर जरुरतमंद व पात्र लोगों तक सरकार की योजनाओं को पारदर्शी व सहज रुप से पहुंंचाना है और यह यात्रा अब तक अपनी उदश्य में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया।
पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा असल में जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने की गांरटी है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां एक तरफ महिलाओं को सही पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बच्चों के स्वास्थ्य बारे, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी देने के साथ-साथ छोटे बच्चों का वजन मापा और सही पोषण की जानकारी दी। कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कृषि विभाग, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। (India Sankalp Yatra)
इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारतÓ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विशेष रूप से बताएं गांव को इस योजना में रजिस्टर करे एवं मौके पर ही लाभार्थियों के फार्म भरे।