श्री श्याम भंडारा रजि. सिरसा के तत्वाधान में अनाज मंडी कबीर चौक के पास 21 वा रंग रंगीला (Rang Rangeela) फागुन महोत्सव का आगाज किया गया। स्थानीय कलाकार राजेश गोयल रिंकू ने गणेश वंदना से कीर्तन का आगाज किया। कीर्तन में मुख्यातिथि उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल सिंगला व श्याम भक्त मनीष सिंगला ने श्याम बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित की और कहा कि श्याम बाबा हारे के सहारा है। श्याम की भक्ति से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। श्याम बाबा के दर पर आने पर सभी कष्ट दूर होते है। इसलिए श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है।
ये भी पड़े– एक शाम फनकारों के नाम कार्यक्रम (Program) किया गया
इसके बाद जयपुर से पधारे धमाल किंग मनीष घी वाले ने बाबा श्याम के दरबार मची रे होली बाबा श्याम के, खाटू वाला श्याम अनोखी थारी झांकी, कृपा की ना होती आदत तुम्हारी तो सुनी रहती अदालत हमारी, सुन लो लखदातार सहित कई भजन व धमाल सुनाई। इसके साथ ही दिल्ली से पधारे ज्ञान पंकज अग्रवाल ने मैं हूँ आपका कोई पराया नहीं हूँ, मुझे रास आ गया दरबार आपका, तू देकर भूलने वाला मैं हर पल हाथ फेलाऊ, तेरी कृपा में कमी नही है सहित अन्य भजन सुनाए व श्याम भक्तों को भजनों पर झूमने को मजबूर कर दिया। श्री श्याम भंडारा संघ रजि. सिरसा के प्रधान अनिल शर्मा ने बताया कि श्री श्याम भंडारा संघ रजि. सिरसा द्वारा पिछले 20 वर्षों से खाटू में फागुन मेले के उपलक्ष्य में तोरण गेट पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिसके तहत भंडारा रवाना होने से पहले सिरसा में भव्य श्याम बाबा कीर्तन आयोजित किया जाता है। इस बार श्याम बाबा का 21 वा भंडारा सिरसा से 15 मार्च शाम 4.15 बजे रवाना होगा जिसमें सिरसा से 300 से ज्यादा सेवादार बाबा के भंडारे में सेवा करेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र फड़िया, जेपी बांसल, पवन वर्मा, पवन सिंगला, पवन शर्मा, संदीप गोयल, राजू शर्मा, महेंद्र मग्गू, मधुर लोहिया, पवन शर्मा, सत्या प्रकाश गोयल, रवि प्रकाश शर्मा, विकास गोयल, राजकुमार सोनी, राजेन्द्र जिंदल, ज्योति प्रकाश बांसल, रविकांत जैन, संदीप बंसल, विधासागर, धर्मपाल, मदन लाल, गोपाल कागजी, ललित गोयल, चरणदास, संतलाल, राजेश अग्रवाल, राजेश गोयल, विष्णु गोयल, सुनील अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। (Rang Rangeela)