हरियाणा सरकार चंद महीनों में पुलिस विभाग में भारी भर्ती शुरू करेगी । सरकार द्वारा पुलिस विभाग के लिए नये नियम फ्रेम किए जा रहे है । इसकी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद युवाओं के लिए पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । यह जानकारी बीते दिवस हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (Shatrujit Kapoor) ने गाँव नरेलखेड़ा में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी । वे सिरसा में पुलिस के साथ – नशा मुक्त समाज सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे थे । डीजीपी की अपने नवीनतम कार्यकाल में ज़िला का यह पहला दौरा कार्यक्रम है ।
डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बीते दिवस नरेलखेड़ा गांव में आयोजित समारोह में हिसार मंडल के 20 गांव को नशा मुक्त होने पर सम्मान पत्र प्रदान किए । समारोह में उपस्थित भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी गाँव को नशा मुक्त बनाने में महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके लिए वो बधाई की पात्र हैं। महिलायें जिस तरह अपनी भूमिका का निर्वहन करती है यदि पुरुष उसका दस प्रतिशत भी करने लगे तो समाज से हर बुराई ख़त्म हो जाये ।
उन्होंने हिसार मण्डल की नशा मुक्ति टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी गाँव को जब नशा मुक्त घोषित किया जाता है तो उसके मापदण्ड है कि उस गांव में किसी तरह का नशा बेचा नहीं जाता है और उस गाँव के नशे की गिरफ़्त में आये सभी व्यक्ति नशे से दूर हो चुके है या अपना इलाज करवा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि सिरसा, फतेहाबाद और डबवाली सीमावर्ती ज़िला होने के कारण नशे से सबसे अधिक प्रभावित ज़िले है । (Shatrujit Kapoor)
ये भी पड़े– श्री अग्रवाल पार्क ट्रस्ट 17 जनवरी को करवाएगा सामुहिक शादियां : पुरषोतम गोयल (Purshotam Goyal)
यहाँ पर चिट्टा सहित दवाई का नशा भी काफ़ी प्रचलन में है । नशे पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने एकीकृत योजना बना रखी है जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हम सभी को नशे के ख़िलाफ़ एक जुट हो कर लड़ाई लड़नी है। यदि आपके आसपास कही भी कोई नशा करता है या इसे बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 88140-11000 व 90508-91508 पर दें ।
कार्यक्रम के दौरान हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव नें स्मस्त हिसार मंडल नें नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ जहां नशे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही ही वही पूरे मंडल में जागरूक्ता अभियान चलाए जा रहे है । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है और ग्राम पंचायतें तथा अन्य सामाजिक संगठन इस मुहीम में कारगर भूमिका निभा रही है । (Shatrujit Kapoor)
इस अवसर पर पत्रकार सम्मेलन का संबोधित करते हुए डीजीपी ने मीडिया से नशा मुक्त अभियान में सकारात्मक सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि यदि एक-एक व्यक्ति व हर एक गांव में इस मुहीम से जुड़ता चलेगा तो वह समय दूर नहीं जब यह पूरा इलाका नशे की बिमारी से दूर हो जाएगा । सरकार द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है जहां युवाओं को पांरपरिक खेलों के साथ जोड़ कर उनकी ऊर्जा को एक नई दिशा देने का प्रयास हो रहा है वही दूसरी तरफ नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । उन्होंने कहा कि केद्र सरकार नशे के खिलाफ सभी प्रदेशों को एक साथ जोडकर कार्य कर रही है जिससे इस बुराई के खिलाफ और मजबूती से लड़ा जा सके ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार नशे के प्रति काफी सजग है । प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनाया गया है । नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके आस-पास कोई व्यक्ति नशे करने या इसके कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें । उन्होंने कहा कि जब फौज अपनी जान पर खेल कर देश को बचा सकती है तो हम सब भी सजग व सक्रिय होकर अपने क्षेत्र को नशे से बचा सकते है । उन्होंने कहा कि निर्भय बने क्योंकि निर्भय व्यक्ति हर मुश्किल हालात को बदलने की ताकत रखता है । (Shatrujit Kapoor)
इस अवसर पर डेरा बाबा भूमन शाह गद्दीनशीन ब्रहमदास ने नशा मुक्ति अभियान में पुलिस के कार्य की सराहना की और जन समूह से अपील करते हुए कहा कि वे समाज को नशा मुक्त करने में प्रशासन का सहयोग करें । इस अवसर पर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका दिखाई गई । इस अवसर पर नशा छोड़ने वाले युवाओं एवं उनके परिजनो ने अपनी आपबीती सुनाते हुए नशा छोड़ने के अपने सफर के बारे में बताया और लोगों को बताया कि किस तरह नशा छोड़ने के उपरांत उनके व उनके परिवार की परिस्थितियां सुधरी है ।
डीजीपी ने इस मौके पर हिसार मंडल के नशा मुक्त हुए 20 गांवो के सरपंचो को सम्मान पत्र दिए और समृति पट्ट का अनावरण किया । सम्मानित होने वाले लोगों में गांव मताना के सरपंच दलबीर सिंह, गांव ढाणी ठोबा के सरपंच प्रीतम सिंह, गांव खान मोहम्मद के सरपंच सुमन देवी, गांव भोडा होशनाक के सरपंच रमेश कुमार, गांव बनावाली सोत्तर के सरपंच छिंदर पाल, ढाणी चानन के सरपंच राधा रानी, गांव गिल्लाखेड़ा के सरपंच शीतल रानी, गांव सिरढान के सरपंच सुमन देवी, गांव बनावली के सरपंच बलजीत सिंह, गांव कुम्हारिया के सरपंच सुरेश कुमार, गांव केलनिया की सरपंच अंजुबाला, गांव झोरडनाली के सरपंच विजय कुमार, गांव चामल के संरपंच मनजीत कौर, गांव धनूर के संरपच चिमन लाल, गांव जण्डवाला जाटान की सरपंच मंजुबाला, गांव फुलकां के संरपंच कैलाश चंद्र, गांव मोचीवाली की संरपंच समेष्ता, गांव बग्गुवाली के सरपंच रिंकु सिंह, गांव मौजुखेड़ा के सरपंच हरपाल सिंह और गांव नरेलखेड़ा के सरपंच हरदीप सिंह शामिल रहे । (Shatrujit Kapoor)
समारोह में नरेल खेडा के सरंपच हरदीप सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । मंच संचालन करते हुए मुकेश महला ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रात भूषण, पुलिस अधीक्षक ड़बवाली सुमेर सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार, एएसपी सिरसा दिप्ती गर्ग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, नशा मुक्त होने वाले 20 गांवों के सरपंच सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।