हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के प्रमुख एडीजीपी श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डी.आई.जी सिमरदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती नितिका गहलौत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कहा नशा तस्करों पर वार किया वही समय निकालकर लोगों के बीच जाकर हजारों लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जागरुक किया ।
ये भी पड़े– जिला रेडक्रॉस (Red Cross) सोसायटी द्वारा ढाणी लखजी में क्षय रोग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
इसे लेकर अब हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पैक्टर राकेश कुमार को हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पंचकूला में प्रथम श्रेणी में प्रशंसा पत्र एवं रिकॉर्ड देकर सम्मानित किया है । हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट ने 6 महीनो में नशा तस्करो के खिलाफ 19 अभियोग दर्ज करके 32 आरोपियों को जेल की सालाखो के पीछे भेजा । जिनमे 11 वाहन भी बरामद किए गए । इन अभियोगो में 2 मामले कमर्शियल है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिसमे अगर चिट्टा की बात करे तो सिरसा यूनिट ने 632.25 ग्राम बरामद किया । 72 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त तो वही 900 ग्राम गांजा सहित भी आरोपियों को काबू किया गया । अगर अफीम की बात करे तो 700 ग्राम अफीम वह 3390 नशिली गोलियां भी बरामद की गई । वहीं समय निकालकर एनसीबी यूनिट सिरसा ने इन 6 महीनो में लगभग 7000 लोगों के पास जाकर उनको नशे के खिलाफ जागरूक भी किया है जिसका परिणाम आप सोशल मीडिया पर देख सकते है। इंस्पैक्टर राकेश कुमार ने बताया कि यह कामयाबी संपूर्ण सिरसा यूनिट की टीम के पुलिस कर्मचारियों की मैंने मिली है । (NCB)
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि HSNCB प्रमुख श्री ओ पी सिंह एडीजीपी का स्पष्ट संदेश है कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।