नई दिल्ली। शिखर धवन को बतौर वनडे कप्तान वेस्टइंडीज में अपने पहले ही मैच में जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर पहले खेलते हुए 308 रन बनाए, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन तक पहुंच गई और भारतीय टीम को सिर्फ 3 रन से जीत मिली। इस सांस थमा देने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी और भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज ने विरोधी बल्लेबाजों को ये स्कोर नहीं बनाने दिया।
- शिखर धवन ने जीता प्लेयर आफ द मैच का खिताब
- भारत के लिए खेली 97 रन की पारी
- भारत को पहले वनडे में मिली 3 रन से जीत
- भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे
प्लेयर आफ द मैच धवन ने तोड़ा युवराज सिंह और रोहित शर्मा का रिकार्ड
भारतीय टीम की जीत में कप्तान शिखर धवन की पारी का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने 97 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 119 रन की साझेदारी की और फिर दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 94 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 308 तक पहुंचाने में मदद की। धवन अपनी इस पारी की वजह से ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए।
शिखर धवन ने अपनी 97 रन की पारी के दम पर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। वेस्टइंडीज में धवन के नाम पर अब 15 मैचों में 445 रन हो गए हैं और वो कैरेबियाई धरती पर भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज में वनडे में रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 408 रन जबकि युवराज सिंह ने 14 मैचों में 419 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज-
विराट कोहली – 15 मैचों में 790 रन
एमएस धौनी – 15 मैचों में 458 रन
शिखर धवन- 15 मैचों में 445 रन
युवराज सिंह- 14 मैचों में 419 रन
रोहित शर्मा – 14 मैचों में 408 रन