पंचकूला/ 09 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Helpline Number) कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकारी प्रदान की जा रही है इसी जागरुकता के तहत आज साइबर थाना पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार नें आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी व्यकित के साथ साइबर सबंधित किसी भी प्रकार का अपराध घटित हो जाता है तो वह तुरन्त साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और अन्यथा सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें।
ये भी पड़े – होली पर हुल्लड़बाजी पर सख्त कार्रवाई, 179 ट्रैफिक चालान, 23 वाहन इम्पाउंड
इसके अलावा अगर आप कभी भी जाने-अनजाने में मोबाइल फोन से ठगी, बैंकिंग फ्रॉड या सेक्सटॉर्शन सहित साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत आप पुलिस की विशेष हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर या www.cybercrime.gov.in पर अब आप साइबर अपराध या (Helpline Number) इससे संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं औऱ किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे नाम पता, बैंक सबधीं जानकारी, ओटीपी या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड सबंधी कोई भी जानकारी शेयर ना करें औऱ ना ही फोन में प्राप्त किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें जानकारी दी कि (Helpline Number) साइबर क्रिमनल आपके लॉटरी, जॉब, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है । ऐसे में साइबर क्रिमनलों के बहकावें में ना आए और नही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा ना ही किसी के कहनें पर अपनें मोबाइल फोन में रिमोटली एपलिकेशन जैसे एनी डैस्क, टीम व्युअर इत्यादि इन्सटाल ना करें ।