सिरसा। (सतीश बंसल) सरकार व मार्केट कमेटियों की ओर से प्रदेश की मंडियों में किसानों व आढ़तियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, मगर इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह सिरसा की मुख्य मंडी की दुकान नंबर 149 से 165 के सामने बने हुए शैड व सेकंड एडिशनल मंडी के शैड की जर्जर हालत को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने आज जारी एक बयान में कहा कि मुख्य मंडी व सेकंड एडिशनल मंडी का शैड पिछले करीब डेढ़ साल पहले नया लगाने के लिए मार्केट कमेटी द्वारा तोड़ा गया था, मगर अभी तक उसे लगाया नहीं लगाया है। (Dilapidated Shed)
ये भी पड़े – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल बाढ़ पीडि़तों की सहायता को सदैव तत्पर: हीरालाल शर्मा
जो लगा हुआ है, वह भी जर्जर पड़ा हुआ है। सेकंड एडिशनल मंडी में आधा शैड लगा हुआ नहीं है। जो आधा शैड लगा हुआ है, वह टूट चुका है जबकि जो बचा हुआ है, वह भी कई स्थानों से टूटा हुआ है। बचा हुआ शैड किसी भी वक्त हवा के झोके से गिर सकता है। यदि सीजन के दौरान शैड गिरता है तो जानी नुकसान हो सकता है। प्रधान ने बताया कि आगामी कुछ समय बाद धान का सीजन शुरू हो जाएगा। किसान मंडी में धान लेकर आएंगे। यदि उक्त शैड के नीचे धान की ढेरियां लगाई गई और बारिश हो जाएगी तो किसानों का धान खराब हो जाएगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बारिश से भीगने से धान की गुणवत्ता खराब हो जाएगी और मजबूर किसानों को औने-पौने दामों में अपनी फसल बेचनी पड़ेगी। सीजन के दौरान यदि शैड गिर जाता है तो मजदूर व किसान घायल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधूरा पड़ा शैड व जर्जर शैड के स्थान पर नया शैड लगाने के लिए कई बार मार्केट कमेटी के अधिकारियों व इंजीनियर को अवगत कराया गया है, मगर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मेहता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अंदर-अंदर नया शैड नहीं लगवाया गया तो आढ़ती एसोसिएशन मार्केट कमेटी कार्यालय के आगे धरना देने पर मजबूर होगी। (Dilapidated Shed)