सिरसा। (सतीश बंसल) जिले में घग्गर के बढ़ते जलस्तर के बीच डेरा सच्चा सौदा (Ding) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार लगातार आबादी एरिया को बचाने के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधामिलाकर जीन-जान से जुटे हुए है। वीरवार को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अलग- अलग टीमें बनाकर बाढ़ राहत कार्य को रफ्तार दी।
ये भी पड़े – सभी स्वर्णकार करें बीआईएस पंजीकरण के लिए आवेदन: उपमहानिदेशक राजीव
एक टीम ने बीती रात गांव डिंग के समीप टूटे हुए रंगोई नाले को पाटने में जुटे ग्रामीणों का सहयोग किया। तो दूसरी टीम ने इसी नाले के बाजेकां के पास स्थित नाले की पटरी पर मिट्टी से भरे थैलों की भरत डालकर पटरी को मतबूत किया। इसके अलावा पुरानी चामल में बीते दिवस से रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल के साइफन पर बांध बनाने के अधूरे रहे कार्य को पूरा करने का सेवा कार्य किया।
इसके अलावा ओटू हैड के नजदीक स्थित फिरोजाबाद, बडागुढां में सहारनी, (Ding) नेजाडेला खुर्द, बरनाला रोड स्थित पनिहारी, मुसाहिब वाला, बुर्ज कर्मगढ़, रंगा सहित अनेक गांवों में बाढ़ राहत कार्य के तहत बांधों को मजबूत करने में अपना सहयोग किया। साथ ही सेवादार बाढ़ में फसे लोगों को लंगर-भोजन, पीने का पानी, दवाइयां सहित जरूरी सामान पहुंचा रहे है। वहीं सेवादार बाढ़ पीडि़त लोगों के पशुओं के लिए भी हरा व सूख चारा का भी इंतजाम कर रहे है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुरानी चामल में सेवादारों ने दूसरे दिन दोपहर तक करीब 70 फीट लंबे बांध को बांधकर (Ding) ग्रामीणों को राहत दी। क्योंकि साइफन ओवरफ्लो होने के कारण साथ लगते कई गांवों और खेतों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ था। हालांकि साइफन को बंद करने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भरसक प्रयास किए थे। लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं एसडीएम व सिंचाई विभाग के एक्सईएन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सेवादारों का हौसला बढ़ाया।