पंचकूला- केंद्रीय वाणिज्य विभाग के निदेशक आलोक मालवीय वीरवार को (Jal Shakti Abhiyan) जिला पंचकूला में जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो की समीक्षा करने के लिए पंचकूला पहुंचे और जिला पंचकूला के मोरनी ब्लाक में जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो का निरिक्षण किया।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 19th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 19 मई 2023
उन्होने पानी के टैंकरों की समस्या को खतम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जल भ्ंडारण संरचनाओं के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। आलोक मालवीय ने शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सैक्टर -20, में बनाये गए एसटीपी का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने पौधारोपण भी किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होने रायपुरानी खण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का भी दौरा किया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने आलोक मालवीय को (Jal Shakti Abhiyan) जिला पंचकूला स्थित विभिन्न कार्य स्थलों का दौरा भी करवाया। आलोक मालवीय ने उपायुक्त डाॅ प्रियंका सोनी, गगनदीप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला तथा अनुराग गोयल, कार्यकारी अभियंता, सिंचाई विभाग द्वारा जिला पंचकूला में किए गए कार्येा की प्रशंसा की।