सिरसा।(सतीश बंसल इंसां )धानक समाज (society) की प्रदेश स्तरीय बैठक सर्कुलर रोड स्थित धानक धर्मशाला में हुई जिसमें धानक समाज के राजनीतिक आर्थिक व सामाजिक हितों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता हंसराज धानक ने की। इस बैठक में प्रदेश कबीर शिक्षा समिति के अध्यक्ष जोगीराम खुंडिया, कबीर छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष एवम् पूर्व एडीसी रोशन लाल ने बतौर वक्ता शिरकत करते हुए कहा कि धानक समाज अनुसूचित जाति जनगणना के आधार पर प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या होने के बावजूद प्रदेश के गांव गांव शहर कस्बों में आबाद हैं लेकिन लंबे समय से आरक्षण के आधार पर लोकसभा, विधानसभा और राज्यसभा में आरक्षण के हिसाब से धानक समाज को राजनीतिक व प्रशासनिक भागीदारी नहीं मिल पाई हैं।
कांग्रेस, भाजपा, इनेलो के शासन में धानक समाज भागीदारी से वंचित रहा हैं। जिस कारण धानक समाज राजनीतिक आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है इसके लिए समाज को एकजुट होकर अपने राजनीतिक आर्थिक आरक्षण की मांग को उठाकर समाज को आबादी के हिसाब से प्रदेश स्तर पर भागीदारी मिल सके ऐसे प्रयास करने चाहिए। समाज को आरक्षण के हिसाब से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। हंसराज धानक ने कहा कि इस बार चुनाव में उस राजनीतिक दल को धानक समाज का समर्थन मिलेगा जो धानक समाज को आरक्षण के आधार पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व देगा। (society)
धानक समाज अच्छे लोगों को आगे आने में पूरी मदद करेगा जबकि स्वार्थी और मौकाप्रस्त नेताओ का जमकर विरोध होगा। इस मौके पर कैप्टन तुलाराम धानक, पृथ्वीराम मोरवाल, अमर सिंह सुरलिया, मांगे राम पूर्व सरपंच, शमशेर सिंह नागर, देसराज दुग्गल, महावीर सिंह सोलंकी, सत्यवान दुग्गल, प्रवीण खट्टक, कृष्ण लाडवाल, सुरेंद्र कायत, सूरजभान धानक, सोम प्रधान, पवन डाबला, ओम प्रकाश लाड़वाल, संदीप बोमरा, संदीप धानक, सोनू हांडीखेड़ा, विक्की प्रधान, संदीप धानक भी मौजूद थे।