सिरसा (सतीश बंसल)सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद व महावीर सभा के सदस्यों द्वारा सीएमके कालेज के नजदीक कम्बोज धर्मशाला में जरुरतमंद परिवारों को कपड़ा ,राशन व खाने का समान वितरण किया गया। सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद व महावीर सभा जो समय -समय पर समाज में जरूरतमंद लोगों को मदद करती रहती है तथा उनके अंधरे जीवन में दीया जलाने का प्रयास करती है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इसके इलावा सिरसा शहर की विभिन कॉलोनियों इंदरपुरी ,एकता नगर व पंडितों की ढाणी आदि में करीब 261 जरूरतमंद परिवारों को सामान वितरित किया गया। ट्रस्ट की सदस्य ने बताया कि जरुरत का सामान पाकर इन लोगों के चेहरे खिल उठे और संस्था के लोगों को धन्यवाद किया ।
ये भी पड़े-श्री श्याम बगीची में भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद समय समय पर की जाती है और यह ट्रस्ट निरंतर सेवा आगे भी करता रहेगा।। इस सामाजिक कार्यो के लिए सजन छकक्न ,सजन हरीश मेहता ,सजन राकेश ,सजन संजीव,सजन जनक, शिल्पा मीतू और अंजू का पूरा सहयोग रहा।