जिला पार्षद (District Councilor) और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्मजीत कौर वैदवाला ने नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें रिकॉर्ड जीत पर बधाई दी। कर्मजीत कौर ने बताया कि सिरसा लोकसभा सीट पर विजयी होने के बाद कुमारी सैलजा 14 जून को सिरसा और डबवाली में कार्यकर्ता मीटिंग के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जन का धन्यवाद करेंगी। मुलाकात के दौरान उन्होंने कालांवाली हलके का दौरा करने का भी आग्रह किया, जिसपर सांसद ने कहा कि वो सिरसा लोकसभा के 9 ह लकों का दौरा करने के बाद धन्यवादी दौरा करेंगी और सभी जगहों पर जाएंगी।
ये भी पड़े– Lions Club सिरसा अमर द्वारा संचालित सिलाई सेंटरों पर 5 सिलाई मशीन वितरित
नवविनर्वाचित सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तरह ही वे अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं, ताकि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी को सत्त्ता में लाया जा सके। जिला पार्षद व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कर्मजीत कौर कालांवाली हलके में पिछले एक साल से सक्रिय रहकर कुमारी सैलजा के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रही हैं, जिसका नतीजा यह रहा की हलका कालांवाली से कुमारी सैलजा को 42 हजार वोटों की लीड के साथ एक तरफा भारी मतों से जीत मिली, जिसका पूरा श्रेय जिला पार्षद कर्मजीत कौर को जाता है। (District Councilor)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?