पंचकूला, 13 अप्रैल- जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. राजीव कुमार ने (Surprise Inspection) डेसिगनेटिड अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) सुभाष चंद के निर्देशन में कार्यालय के अन्य कर्मियों के साथ जिला पंचकूला में स्थित विभिन्न स्थानों जैसे रेस्टोरेंट, किरयाणे की दुकानों आदि का औचक निरीक्षण किया और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत निम्नलिखित खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए।
उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी खाद्य पदार्थ न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। (Surprise Inspection) इन पदार्थों के लिए गए सैंपल उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा सिंधी स्वीट्स सेक्टर 11 पंचकूला से दाल मखनी, मिल्क केक, पिज्जा बेस, चना दाल, शाही पनीर, पनीर तथा येलो दाल के सैंपल लिए गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?