पंचकूला दिसंबर 22: निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला स्तरीय पहाड़ा (Counting Competition) व गिनती प्रतियोगिता का डी सी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला एफ एल एन स्टीयरिंग कमेटी पंचकूला के मिशन डायरेक्टर महावीर कौशिक ने की । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता में उपायुक्त पंचकूला ने स्वयं भी प्रतिभागी अध्यापकों व विद्यार्थियों से पहाड़े व वर्ग सुने व उनके प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की ।
जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के दिशानिर्देश अनुसार कक्षा पहली से पाँचवी के विद्यार्थियों व प्राथमिक अध्यापकों हेतु आयोजित यह प्रतियोगिताएं पहले विद्यालय स्तर, क्लस्टर स्तर व खंड स्तर पर आयोजित की गयी । जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में चारों खंडों से कुल 180 विद्यार्थियों व 12 अध्यापकों ने भाग लिया । (Counting Competition) कक्षा पहली में पिंजौर खंड ने प्रथम, दूसरी में रायपुर रानी ने प्रथम, तीसरी में बरवाला ने प्रथम, चौथी में रायपुर रानी ने प्रथम, पाँचवी में विवेक शर्मा खंड मोरनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अध्यापक वर्ग में मोरनी खंड से रविन्द्र ने प्रथम, रविदत्त ने द्वितीय, सुदेश खंड पिंजौर ने तृतीय पंकज वालिया खंड बरवाला ने चौथा एवं नरेंद्र खंड मोरनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिता में जिला पंचकूला का नेतृत्व करेंगे ।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने विजताओं को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये व विजेताओं को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी । जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और डाइट प्रधानाचार्य महासिंह सिंधु ने विजेताओं को बधाई दी एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया एवं सभी अध्यापकों को अभिप्रेरित किया कि वे विद्यार्थियों को बोलने के अधिक से अधिक अवसर (Counting Competition) प्रदान करें ताकि उनकी झिझक समाप्त हो । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, पवन जैन, रितु खोसला, पूनम,प्रधानाचार्य सेक्टर 15 बलजीन्द्र कौर, प्रधानाचार्य सेक्टर 19 निर्मल ढुल, मुख्य अध्यापिका जलौली सुदर्शना, पी आर टी नरेश, अशोक, सुमन मलिक, हिमानी, बी आर पी दिव्या व अंजली एवं प्रतियोगिता के सभी 20 जजों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई ।