सिरसा. (सतीश बंसल)पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रांत भूषण के निर्देश पर डीएसपी जगत सिंह व यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मचंद व उनकी टीम ने सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम के मुख्य द्वार पर आयोजित “साइबर जागरूकता राहगिरी ” के माध्यम से युवाओ व आम लोगों को साइबर क्राइम (Cyber Crime) के बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली विद्यार्थियों तथा आमजन को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
शहर से आए युवाओं तथा आमजन को जागरूक करते हुए डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक युग में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है परंतु साइबर ठगी में भी बढ़ोतरी हुई है । इसलिए हमें सावधान व सतर्क रहना चाहिए । डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि युवा ही आजकल मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करते हैं, इसलिए विशेष कर युवाओं को साइबर ठगी से सतर्क रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा की सावधानी व सतर्कता ही हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है, इसलिए हमें अपने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक ट्विटर आदि सोशल साइट (Cyber Crime) पर आए किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें,और न ही अपनी बैंक संबंधित डिटेल किसी अज्ञात व्यक्ति को साझा करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान यातायात थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मचंद ने आमजन से आह्वान किया कि अपने फोन पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक या मोबाइल नंबरो पर कॉल करते समय सावधानी बरतें । उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है । उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
इसके अलावा आप किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की भी मदद ले सकते है ताकि आप साइबर फ्रॉड से बच सकें । इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह और यातायात थाना प्रभारी ने युवाओं तथा आमजन से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का आह्वान किया तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी आह्वान किया।