सिरसा, 16 मार्च। (सतीश बंसल) जिला रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं और स्वास्थ्य व अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों में भी सोसायटी की अहम भूमिका रहती है। सोसायटी की आमदनी बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग सोसायटी के आजीवन सदस्य बनाने में सहयोग करें। सभी एसडीएम अपने- अपने क्षेत्रों में पंच- सरपंचों, प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक संस्थाओं को आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए भी प्रोत्साहित करें ताकि सोसायटी द्वारा की जा रही गतिविधियों को और अधिक गति मिले।
ये भी पड़े – Panchkula : स्नैचिंग मामलें में अपराधी को हुई 5 साल की सजा|
यह बात सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम कालांवाली मुकुंद, (Red Cross Society) एसडीएम डबवाली अभय सिंह, नगराधीश अजय सिंह, सीएमओ मनीष बंसल, उप जिला शिक्षा अधिकारी सही राम, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, सहायक पवन राणा सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैठक में लाइसेंस बनाने तथा नवीनीकरण करने व संस्था की आय में वृद्धि करने, चार पहिया वाहनों की पासिंग, कैंटीन, मेडिकल सर्टिफिकेट, आर्म लाइसेंस, मैरिज सर्टिफिकेट, (Red Cross Society) पार्किंग प्रोजेक्ट आदि पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में रेडक्रॉस के आय एवं व्यय की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर प्रयासरत है और रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।