सिरसा, 08 मई। रेडक्रॉस के जन्मदाता सर जीन हैनरी ड्यूना के (Red Cross Society Sirsa) जन्म दिवस पर विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय पंचकूला में आयोजित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि 8 मई, 1928 को रेडक्रॉस के जन्मदाता सर जीन हैनरी डयूना का जन्म हुआ था इसलिए उनकी जयंति के इस दिन उनके विचारों को दुनिया भर में फैलाने के उद्देश्य से इस दिन को विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
रेडक्रॉस सोसायटी प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध तथा महामारियों के दौरान आम लोगों की सहायता करने के लिए जानी जाती है। आज पंचकूला में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय समारोह में प्रत्येक जिला रेडक्रॉस शाखाओं द्वारा अपनी- अपनी गतिविधियों से संबंधित स्टॉलें लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा प्रथम आने वाली स्टॉल को एक लाख रुपये, द्वितीय आने वाली स्टॉल को पचहत्तर हजार रुपये तथा तृतीय आने वाली स्टॉल को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
रेडक्रॉस के सचिव ने बताया कि राज्य स्तरीय विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय हरियाणा द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस द्वारा सिरसा जिला में भिन्न-भिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा 244 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 12 हजार 920 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
संस्था द्वारा 15148 व्यक्तियों को एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट-एड-ट्रेनिंग, 305 व्यक्तियों को प्रौशनल फस्र्ट-एड/होम नर्सिंग ट्रेनिंग/सी.पी.आर.ट्रेनिंग तथा 1048 छात्र/छात्राओं को प्राथमिक सहायता/गृह परिचर्या का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। (Red Cross Society Sirsa) उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा रेडक्रॉस भवन रानियां बाजार सिरसा में चलाए जा रहे मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र सिरसा में 3880 कंडोम वितरण, 49 कॉपर-टी, 364 खाने की गोलियां व 45 सैनिटाइजर, 15 ई-पिल के केस करवाए गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अतिरिक्त 128 टिटनस टॉक्साइड मदर, 123 टिटनस टॉक्साइड चिल्ड्रन, 373 डी.पी.टी., 223 पेंटा इंजेक्शन, 414 विटामिन-ए सोलुशन, 223 रोटावायरस ड्रॉप्स, 223 ओपीवी ड्रॉप्स, 248 आईपीवी इंजेक्शन, 394 पीसीवी इंजेक्शन व 414 एमआर इंजेक्शन बच्चो व महिलाओं को नि:शुल्क लगाए गए। रेडक्रॉस के सचिव ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के सहयोग से जिला सिरसा के 153 दिव्यांग व्यक्तियों को 14 लाख 16 हजार रुपये के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इसके अतिरिक्त दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ 20 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक जिला सिरसा में खण्ड स्तर दिव्यांग जांच शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा खंड में 102, डबवाली में 108, ऐलनाबाद में 86, रानियां में 127, औढां में 52, नाथूसरी चौपटा में 129 तथा बढ़ागुढ़ा में 82 दिव्यांग व्यक्तियों इस प्रकार कुल 686 दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई (Red Cross Society Sirsa) जिन्हें शीघ्र ही आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में गांव खैरेकां, ओटू, नेजाडेला कलां व रेडक्रॉस कार्यालय में कुल चार नशामुक्ति सेमिनार तथा चार टी.बी.स्क्रीनिंग व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।