सिरसा। (सतीश बंसल) स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में (District Task Force Committee) डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स कमेटी की अह्म बैठक हुई। बैठक में कमेटी के सदस्यों को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, जिसमें मक्खन सिंह ख्योंवाली, कर्मजीत पार्षद सिरसा, बुधराम शर्मा गिन्दड़ा, रुलदु सिंह नंबरदार रोड़ी, सुरेंद्र कंबोज सिरसा व जिलाधिकारी स्वच्छता अभियान सुखविंदर सिंह (डीपीएम) शामिल रहे।
ये भी पड़े – सेवा भारती की बैठक में आगामी वर्ष की योजनाओं पर हुई चर्चा|
उन्होंने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, शहरी निकाय मंत्री हरियाणा सरकार डा. कमल गुप्ता, पंचायत मंत्री हरियाणा सरकार देवेंद्र बबली, (District Task Force Committee) स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार चेयरमैन महिपाल ढांडा एवं वाइस चेयरमैन हरियाणा सरकार सुभाष चंद्र का आभार व्यक्त किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसपर वे पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और एक टीम के तौर पर काम करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो जिम्मेदारी दी गई है, (District Task Force Committee) वे उसे पूरी लगन व निष्ठा से निभाएंगे और सिरसा जिले को साफ सुथरा बनाने में अपना अह्म योगदान देंगे।