डबवाली (सतीश बंसल ) पुलिस अधीक्षक डबवाली ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस डबवाली में ट्रैफिक (Traffic Rules) को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पिछले काफी दिनो से अभियान चलाया हुआ हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को समय-समय पर ट्रैफिक के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बिना हेलमेट व दस्तावेजों की दुपहिया वाहन लेकर घूमने वालों व पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए जा रहे हैं
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी दिनो से ट्रैफिक पुलिस (Traffic Rules) लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सबसे अधिक ध्यान बुलेट के साइलेंसर में बदलाव कर पटाके बजने वाले बुलेट मोटर साइकिल का प्रयोग करने वालों पर होगा। उन्होंने कहा कि बुलेट बाइक से पटाखे छोड़कर दहशत फैलाने वालों से पुलिस जहां सख्ती से निपटेगी वहीं ट्रिपल राइडिंग, तेज गति, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है कि शहर में नौजवान युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलकर ऊंची-ऊंची आवाज में पटाखे चलाते हैं जिससे आम नागरिक परेशान होता है। ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा। लोगों को भी पुलिस की ओर से अपील की जा रही है कि वह अपने वाहनों के सभी दस्तावेज साथ रखें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें। रेड लाइट जंप ना करें। अंडर ऐज बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Rules) की ओर से चौकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल व कालेजों के आसपास भी चेकिंग की जा रही है। इन जगहों पर बिना नंबर की बाइक व पटाखे बजाने वाली बुलेट लेकर युवा घूमते रहते हैं। जिससे माहौल खराब होता है। अभिभावक भी अपने बच्चों की ऐसी हरकतों पर नजर रखे। जिससे वह जुर्माने व कार्रवाई से बच सके। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार यह अभियान जारी रहेगा। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।