Hanuman Jayanti 2023:- हिन्दू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन त्रेता युग में हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जी को रुद्रावतार कहा जाता हैं. हनुमान जी की पूजा करने से भगवान शिव और प्रभु श्री राम दोनों ही प्रसन्न होते हैं. ऐसा कहा जाता है की हनुमान जी का जन्म प्रभु श्री राम की सेवा करने के लिए हुआ साथ ही बजरंगबली ने श्री राम नाम की महिमा से पूरे संसार को अवगत कराया. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष हनुमान जयंती दिन गुरुवार यानी 6 अप्रैल हो मनाया जायेगा जिस अवसर पर वीर बजरंगबली की पूजा की जाएगी. बजरंगबली के भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय भोग, फूल या अन्य सामग्री अर्पित करते हैं, जिससे उन्हें बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के आशीर्वाद से बल, बुद्धि, विद्या आदि की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जयंती के दिन कुछ कामों को करने की साफ मनाही होती है क्योंकि उन कामो को करने से हनुमान जी नाराज हो जाते हैं.
चलिए जानते है हनुमान जयंती के दिन आपको कोनसे काम नहीं करने चाहिए:
हनुमान जयंती पर क्या न करें: (Hanuman Jayanti 2023)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको हनुमान जी की कृपा पानी है तो आपको प्रभु श्रीराम की सेवा जरूर करनी चाहिए. ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि हनुमान जयंती के दिन भगवान राम की उपेक्षा या अपमान न हो. नहीं तो हनुमान जी क्रोधित हो जाएंगे. जिसके बाद आप उनकी कितनी भी पूजा कर लें, वे प्रसन्न नहीं होंगे.
- किसी भी बंदर को हनुमान जयंती के दिन भूल से भी परेशान न करें क्योंकि हनुमान जी इस कुल से आते हैं.
- महिलाएं हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं, लेकिन उनको बजरंगबली की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए क्योंकि हनुमान जी को बाल-ब्रह्मचारी कहा जाता है.
- महिलाओं को हनुमान जी की पूजा के समय बजरंग बाण का पाठ करने की मनाही होती है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
- यदि आप हनुमान जयंती का व्रत रखते हैं तो इस दिन आपको नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. मीठे भोजन से पारण करना चाहिए.
- हनुमान जयंती के दिन मांस, मछली, अंडा, लहसुन, प्याज आदि जैसे तामसिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- हनुमान जी की पूजा में पंचामृत और चरणामृत का विधान नहीं होता. पूजा के समय इनका उपयोग न करें.
हनुमान जयंती पर क्या करें:- (Hanuman Jayanti 2023)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जयंती पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए घी के दीपक या चमेली के दीपक से आरती करनी चाहिए.
- हनुमान जी पूजा करते समय उन्हें प्रसन्न करने के लिए चोला चढ़ाना चाहिए साथ ही बजरंगबली को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित भी कर सकते है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- बजरंगबली की कृपा पाने के लिए उनको बूंदी, बेसन के लड्डू, इमरती आदि का भोग चाहिए.
- वीर हनुमान जी की पूजा के साथ उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया जा सकता हैं.
- हनुमान जयंती के अवसर पर उन्हें लौंग, इलायचीस चढ़ाया जाता है जिससे शनि दोष दूर होता है. शनि की पीड़ा से भक्त को राहत मिलती है.