सिरसा। (सतीश बंसल) आप नेताओं ने गांव नेजाडेला कलां सहित बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों (Flood affected People) का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से बाढ़ के कारण आ रही समस्याओं पर बातचीत की। निरीक्षण करने गए आप पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व लोकसभा सचिव विरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष हैप्पी रानियां, युवा प्रदेश सहसचिव राजेश मलिक, लोकसभा संयुक्त सचिव प्रदीप सचदेवा और किसान विंग जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष हरकीरत सिंह, श्रवण सिंह, रवि कंबोज, रिछपाल सिंह सहित आप नेताओं को बातचीत में नेजाडेला कलां के वासियों ने बताया कि 15 जुलाई को बिजली मंत्री रणजीत सिंह गांव में आए थे।
ये भी पड़े – शिक्षकों व कर्मचारियों ने ट्रांसफर पॉलिसी में विसंगतियों को लेकर रोष जाहिर किया|
उस समय पानी का स्तर बहुत कम था और बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने की घोषणा की। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिट्टी, जेसीबी, बिजली सहित हर प्रकार की व्यवस्था प्रशासन की ओर से करने का ऐलान किया। गांव वासियों ने बताया कि आज तक सरकार और प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता गांव में नहीं भेजी गई है। ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिट्टी, जेसीबी और बिजली की व्यवस्था भी गांव वासी सामुहिक तौर पर फंड एकत्रित कर स्वयं ही कर रहे हंै।
उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री किसी का फोन भी नहीं उठा रहे है । (Flood affected People) आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला अगर किसी गांव में प्रदेश की सरकार में मंत्री होने के बावजूद भी मदद करने में असमर्थ है या प्रशासनिक अधिकारी इनकी बात को तवज्जो नहीं दे रहे है तो मंत्री जी को जनता में जाकर झूठी घोषणाओं से बचना चाहिए। बिजली मंत्री रणजीत सिंह को आपदा में फंसे लोगों के साथ ऐसे समय में इस प्रकार का मजाक नहीं करना चाहिए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आप नेताओं ने बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताते हुए सरकार द्वारा जिले में पूरी फसल, पशुधन, ट्यूबवेल और रिहायशी इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और (Flood affected People) सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा घोषित करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि नेजाडेला कलां सिरसा शहर का निकटतम और अंतिम गांव है, लेकिन प्रशासन इस बात की गंभीरता पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ऐसे में अगर उसकी उपेक्षा के कारण यह कोई रिसाव होता है तो सिरसा शहर की आबादी खतरे में पड़ सकती है।