आंध्र प्रदेश में बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं. यहां तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता (Jaganmohan Reddy) ने एक कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया है क्योंकि उसने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के पोस्टर को फाड़ दिया था। जब वह कुत्ता उस पोस्टर को फाड़ रहा था तब किसी ने उसका यह वीडियो बनाया और अब वह वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक कुत्ते को पोस्टर हटाते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी होती नज़र आ रही हैं|
#AndhraPradesh: Dog tore the poster of CM Jagan Mohan Reddy, FIR lodged against the #dog
An activist reported the dog to the police and demanded its arrest. #JaganMohanReddy | #ViralVideo
Via NEWS24 pic.twitter.com/faVzC7t9tS
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 14, 2023
यह घटना विजयवाड़ा में हुई। TDP नेता दसारी उदय श्री ने कुत्ते के खिलाफ पायकराओपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ करवाया है। (Jaganmohan Reddy) उन्होंने असली दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की। जिसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और साथ ही पुलिस का कहना हैं कि वह जल्द ही उस कुत्ते और उसके मालिक का पता लगा लेंगे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?