नई दिल्ली, 7 दिसंबर (एजेंसी): अमेरिकी कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इसी महीने भारत आ सकते हैं। इस दौरे में वह भारतीय रियल एस्टेट बाजार में विस्तार की भी घोषणा कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के बेटे हैं। ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने ट्रिबेका डेवलपर्स, मुंबई के साथ साझेदारी में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश किया है। अमेरिकी कंपनी और ट्रिबेका ने ‘ट्रम्प’ ब्रांड के तहत उच्च अंत परियोजनाओं को विकसित करने के लिए लोढ़ा समूह समेत स्थानीय डेवलपर्स के साथ करार किया है। अब तक चार उच्च अंत परियोजनाओं की घोषणा की गई है जिनमें से पुणे में एक परियोजना पूरी हो चुकी है। ट्रिबेका डेवलपर्स ने एक बयान में कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के ट्रिबेका डेवलपर्स की 10वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए इस महीने भारत आने की उम्मीद है।” (Donald Trump Jr. Will Come To India)
ये भी पड़े – अडानी के ऑफर के चलते NDTV को 32 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला |
इस दौरे में ट्रंप जूनियर और ट्रिबेका के संस्थापक कल्पेश मेहता देश में कारोबार विस्तार की योजना की घोषणा कर सकते हैं. मेहता ने कहा, “ट्रिबेका और ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के बीच 10 साल से अधिक की व्यापारिक साझेदारी है और समय बीतने के साथ और मजबूत हुई है। 10 साल का जश्न डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के बिना पूरा नहीं होगा और मुझे खुशी है कि वह इस अवसर को चिह्नित करने के लिए यहां आएंगे। देश में फिलहाल ट्रंप के चार प्रोजेक्ट हैं: ट्रंप टावर दिल्ली-एनसीआर, ट्रंप टावर कोलकाता, ट्रंप टावर पुणे और ट्रंप टावर मुंबई। पुणे में पंचशील रियल्टी के साथ ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की पार्टनरशिप ने प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। (Donald Trump Jr. Will Come To India)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?