सिरसा। (सतीश बंसल) राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड (Donation) सिरसा एवं शिक्षा विभाग सिरसा की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-5 में उत्साह सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में खंड सिरसा के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान शिक्षकों को संगठन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्णलाल, खंड शिक्षा अधिकारी रानियां सुनीता साईं, खंड संसाधन समन्वयक समग्र शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा व जिला प्रधान आरपीएसएस सिरसा बंसीलाल झोरड़ इस आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। (Donation)मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा और उन्हें सम्मानित भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने रक्तदान के लिए शिक्षकों को बधाई दी एवं सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित भी किया एवं इस कार्य हेतु पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा कृष्ण लाल ने विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण के निर्माण एवं खेलों को प्रोत्साहित करने की बात कही, जिससे प्रतिभावान छात्रों को आगे बढऩे के अवसर प्राप्त हो सकें।
खंड शिक्षा अधिकारी रानियां सुनीता साईं ने शिक्षकों से अध्यापन कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। खंड संसाधन समन्वयक विजय सचदेवा ने मंच से विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं कक्षाओं में प्रिंट रिच वातावरण के निर्माण एवं शिक्षा में तकनीक का इस्तेमाल कर शैक्षिक स्तर बढ़ाने पर जोर दिया। (Donation) आरपीएसएस के जिला प्रधान बंसीलाल झोरड़ ने अपने सभी शिक्षक साथियों से सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया व संगठन के स्तर पर पूर्ण सहयोग देने का वचन भी दिया। उन्होंने युवाओं से खेलकूद में भाग लेने का आह्वान किया, ताकि युवा वर्ग नशे की चपेट में आने से बच सकें एवं एक नए समाज का निर्माण कर सकें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अंत में इस कार्यक्रम के आयोजक खंड सिरसा के प्रधान महावीर न्योल ने (Donation) कहा कि वे सरकारी विद्यालयों में नए सत्र में नामांकन अभियान की शुरुआत, रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के द्वारा कर रहे हैं, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है और समाज का मार्गदर्शक भी होता है। जब शिक्षक वर्ग रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करेंगे तो समाज के लोगभी इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित होंगे।