Doogee S89 और Doogee S89 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 12,000mAh की बैटरी है। वहीं, इसमें MediaTek Helio P90 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन फिलहाल AliExpress और DoogeeMall वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये स्मार्टफोन ब्लैक और ऑरेंज कलर में उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स को अलीएक्सप्रेस वेबसाइट पर 26 अगस्त तक रियायती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी और Doogee S89 की बिक्री 28 अगस्त से शुरू होगी।
Doogee S89 और S89 Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो DoogeeMall वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 309.99 डॉलर यानी करीब 24,800 रुपये है. वहीं, Doogee S89 Pro की कीमत 359.99 डॉलर यानी करीब 28,800 रुपये है। ये दोनों फोन फिलहाल AliExpress और DoogeeMall वेबसाइटों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। पहले 200 ग्राहक Doogee S89 को AliExpress साइट पर $189.99 यानी 15,200 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, Doogee S89 Pro को आप 219.99 डॉलर यानी करीब 17,600 रुपये में खरीद सकते हैं।
Doogee S89 Pro के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशंस के लिए Doogee S89 Pro Android 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन है। प्रोसेसर के लिए करें ये ऑक्टा, MediaTek Helio P90 पर काम करता है। स्टोरेज के लिए यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 20 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं, इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 12,000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डूगी एस89 . के स्पेसिफिकेशन
विशिष्टताओं की बात करें तो, इसमें 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 20 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। बैटरी के लिए इसमें 12,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर काम करता है |