नगर निगम पंचकूला द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है। (Garbage) पंचकूला के सभी सेक्टर्स और नगर निगम में पड़ने वाले सभी गांव में घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य निगम का वाहन करेगा। नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला ने बताया कि कुछ समय से किसी कारण वश गार्बेज कलेक्शन पर असर पड़ रहा था, जिसके बाद समय पर दिक्कत को दूर करके संबंधित एजेंसी को हिदायतें दे दी गई थी।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 2nd June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जून 2023
जिसके बाद फिर से कूड़े के उठान का कार्य निगम के वाहन ने शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग (गीला और सूखा) करके नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन में ही डालें। उन्होंने प्रत्येक वासी से अनुरोध किया कि वे सभी घर से निकलने वाले कूड़े को नगर निगम द्वारा भेजे गए वाहन में ही डालें, ना कि किसी प्राइवेट कूड़ा उठाने वाले से कूड़े का उठान करवाएं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि पंचकूला को साफ-सुथरा बनाने में सबसे पहले यदि कोई सहयोग कर सकता है तो वो पंचकूला के वासी ही हैं। (Garbage) उन्होंने कहा कि अगर किसी भी सेक्टर व नगर निगम में पड़ने वाले गांव में कूड़ा उठाने वाली निगम की गाड़ी नहीं आती है तो ऐसे में नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर 9696120120 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं ताकि समस्या का समाधान करते हुए समय पर कूड़े को नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन से उठाया जा सके।